खुर्शीद खान
सुलतानपुर। हफ्ते भर पहले ही शादी की डोर में बंधी नवविवाहिता दहेज के भेट चढ़ गयी। नतीजतन उसे इस कदर जलाकर मार डाला गया कि शव को भी पहचानना मुश्किल हो गया। यह घिनौनी वारदात को अंजाम देने का आरोप हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता व उसके परिवारी जनो पर लगा है। मामले में पुलिस ने अधिवक्ता व उसके माॅ-बाप को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
मामला जिला न्यायालय सुलतानपुर के अपर जिला जज चतुर्थ की अदालत में कार्यरत शासकीय अधिवक्ता रमेशचंद्र सिंह से जुड़ा है। जो कि जामो थाना क्षेत्र स्थित अचलपुर के मूल निवासी है। जिन्होंने बीते तीन दिसम्बर को अपनी बेटी खुशबू सिंह (24) का विवाह पड़ोसी जनपद बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित रमवापुर तेलवारी निवासी धर्मेन्द्र सिंह उर्फ दीपक के साथ सम्पन्न कराया। मिली जानकारी के मुताबिक उन्होंने बेटी की शादी में अपनी क्षमता के हिसाब से काफी खर्च भी किया था, लेकिन उतने से आरोपी ससुराली जन तिलकोत्सव से लेकर विवाह सम्पन्न होने तक लेन-देन को लेकर संतुष्ट नही दिख रहे थे। फिलहाल खुशबू के घर वालों ने इस बात को आम मानते हुए शादी के बाद सब कुछ ठीक हो जाने का भरोसा कर लिया और लड़की विदा कर दी। आरोप के मुताबिक विवाह के बाद खुशबू अपने ससुराल गयी तो उसके मायके वालों ने 4-5 दिनों बाद विदाई के सम्बंध में ससुराली जनों से बात-चीत की तो वह लोग विदाई को लेकर भी टाल-मटोल करने लगे। इसी बीच ससुराली जनों ने बात इस हद तक बढ़ा ली कि बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में जलाकर खुशबू को मार डाला गया। आवासीय परिसर में हुई इतनी बड़ी वारदात से ससुराली जन स्वयं को अंजान बताकर छिपाने का भी भरपूर प्रयास कर रहे है और अपने को बेकसूर बताते हुए मात्र हादसे का रूप देना चाह रहे है। फिलहाल शुरूआत से ही ससुराली जनों का रूख देखने से उनकी बातों का मृतका खुशबू के परिवारी जनों को यकीन नही हो रहा है। इस घटना की सूचना मिलते ही शासकीय अधिवक्ता रमेशचंद्र सिंह अपनी बेटी के घर पहुंचे जहां पर यह वारदात देखते ही वह अवाक रह गए। जानकारी के मुताबिक खुशबू को इस तरह जला दिया गया है कि उसका शव एक गट्ठर की तरह हो गया है। उसके शव को पहचानना भी मुश्किल है। इस घटना के सम्बन्ध में शासकीय अधिवक्ता रमेश चंद्र सिंह ने मृतका के पति धर्मेन्द्र सिंह उर्फ दीपक ,ससुर मथुरा सिंह, सास धनपता, सीतापुर सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस कर रहे वकील जेठ पप्पू सिंह, जेठानी व ननद आदि के खिलाफ रामनगर थाने में तहरीर दी है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर एएसपी, सीओ समेत कई पुलिस अधिकारी पहुंच गए। इस दौरान ससुराल पक्ष के लोगों ने अपने समर्थकों की मदद से विवाद भी करना चाहा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति, सास-ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ