सुनील उपाध्याय
बस्ती/दुबौलिया:युवा पत्रकार हरिशंकर त्रिपाठी के आकस्मिक मृत्यु पर दुबौलिया ब्लाक के प्रधानो ने दरिया दिली दिखाई। सोमवार को ब्लॉक मुख्यालय के सभागार मे ब्लाक अध्यक्ष श्री अनिल सिंह के नेतृत्व मे शोक प्रकट कर स्वर्गीय त्रिपाठी के मासूम बच्चो के मदद के लिए सभी सद्सयो ने एक मत होकर पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद का निर्णय लिया गया जिसके बाद करीब पच्चीस हजार रुपये की सहायता राशि इक्कठा हो गई।
अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि दो दिन के अंदर प्रधानो व ब्लाक कर्मचारियो के सहयोग से पचास हजार रुपये की मदद स्वर्गीय श्री त्रिपाठी के मासूम बच्चो को सौंपी जाएगी। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजेश यादव वा ए डी यो पंचायत प्रदीप श्रीवास्तव वा प्रधान गण मौजूद रहे। प्रधान संगठन के इस प्रस्ताव की जितनी भी सराहना की जाए कम है संगठन के ब्लाक अध्यक्ष श्री अनिल सिंह दिनेश पान्डेय, बिनोद पाठक, हीरा सिंह, लल्लू सिंह, पिंटू सिंह शिवकुमार मिश्र, बिजय पाल चौधरी, अमरनाथ चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, रमाशंकर साहू, नीरज सिंह सहित सभी प्रधान गण को ग्रामीण पत्रकार ऐसोसिएशन के सदस्य सुनील उपाध्याय .न्यूज फाक्स. आनंद शुक्ल दैनिक जागरण, इद्रीश सिद्दिकी राष्ट्रीय सहारा व मो इमरान हिंदुस्तान आदि ने साथी के लिये मदद करने के इस प्रयास की सराहना करते हुऐ धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बस्ती मण्डल आभारी है प्रधान संघ और वहाँ के स्थानीय पत्रकार साथियों का।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ