राकेश गिरी
बस्ती। प्रान्तीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश एवं आयुर्वेदिक एवं यूनानी फार्मेसिस्ट संघ ने बुधवार को डा. वी.के. श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर किराया एवं दान के भवनों में चल रहे राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों के अन्यत्र स्थानान्तरण पर रोक लगाने की मांग किया है।
डा. वी.के. श्रीवास्तव और दिनेश चन्द्र पाण्डेय ने ज्ञापन सौपते हुये जिलाधिकारी को बताया कि लगभग 5 दशक से किराया और दान की भूमि पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों के द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है। शासन स्तर पर आयुर्वेद और यूनानी चिकित्सालयों के लिये जनपद में भूमि भी आवंटित है। ऐसी स्थिति में चिकित्सालयों को संसाधन से लैश करने की जगह उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थानान्तरण किया जाना मरीजों के हित में नही है। बस्ती शहर मंें दो चिकित्सालय 15 शैय्या पिछले 30 वर्षो से संचालित हैं। यदि इन अस्पतालों को बंद किया गया तो मरीजों को काफी असुविधा होगी।
संघ पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को बताया कि जनपद में 35 आयर्वुेदिक, 3 यूनानी चिकित्सालय संचालित हैं। इनमें 13 आयुर्वेदिक और 2 यूनानी चिकित्सालयों के पास अपने निजी शासकीय भवन है, शेष किराया एवं दान के भवनों में संचालित किये जा रहे हैं। नये शासनादेश से महादेवा, लालगंज, महसो, भानपुर, नेदुला, रजवापुर, श्रृृंगीनारी, हर्रैया, रूधौली, मखौड़ाधाम, कलवारी, 15 शैय्या कोर्ट ऐरिया, 15 शैय्या बस्ती सिटी, 4 शैय्या कोर्ट एरिया, गौरा पाण्डेय, पैड़ा खरहरा, पोखरनी, जनवल, सुभकर फिरोज पट्टी, गौसपुर, पिपरागौतम, रघुनाथपुर, एवं चिलमा बाजार के वर्षो से चल रहे चिकित्सालय प्रभावित होंगे और मरीजों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा। यह शासनादेश अव्वहारिक है। इसे वापस लिये जाने की जरूरत है।
संघ के प्रदेश संगठन मंत्री कृष्णानन्द पाण्डेय ने जिलाधिकारी को तथ्यों के साथ यथा स्थिति से अवगत कराया। बताया कि जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि शहरी चिकित्सालयों को सन्निकट के चिकित्सालयों से स्थानान्तरित कराया जायेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में डा. इन्द्रजीत, डा. सत्येन्द्र कुमार, डा. आर.एस. गुप्ता, डा. निहालुद्दीन, डा. ज्वाला प्रसाद मिश्र, डा. प्रकाश चन्द्र त्रिपाठी, फार्मासिस्ट आर.पी. सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, हरीश जी मिश्र आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ