Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बाबा साहब के परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर किया नमन्


राकेश गिरी 
बस्ती । बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के 62 वें परिनिर्वाण दिवस पर प्रभातफेरी निकालकर कटेश्वर पार्क स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन् किया गया। 
समाजवादी पार्टी के युवा नेता पूर्व मंत्री रामकरन आर्य के पुत्र विजय विक्रम आर्य ने बाबा साहब के योगदान पर प्रकाश डालते हुये कहा कि उन्होने गरीबों, दलितों, वंचितों को अधिकार सम्पन्न बनाने के लिये अनेको दुःख सहे। शिक्षित बनों, संघर्ष करो’ का नारा देकर बाबा साहब ने  दलित, विपन्न समाज को मुख्य धारा से जोड़ा। कहा कि अभी हालात बहुत नहीं बदले हैं। जब तक गरीबों, दलितों को सामाजिक स्तर पर स्वीकार्यता और विकास के समान अवसर नहीं मिलते बाबा साहब का स्वप्न अधूरा रहेगा। हम सबको मिलकर बाबा साहब के संकल्पों को साकार करना होगा।
प्रभातफेरी और बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने वालों में रामशंकर निराला, अखण्ड प्रताप सिंह, राम उजागिर गौतम, गोविन्द, महेश चन्द्रा, संतराम आर्य शामिल रहे। कहा कि बाबा साहब गरीबों की आवाज है, उनके विचार सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में जगदीश प्रसाद, विद्या सागर, सन्तोष आर्य, देवनाथ, राजेश कुमार आर्य, फूलचंद भारती, श्रीमती मालती आर्य के साथ ही अनेक लोग शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे