राकेश गिरी
बस्ती । अयोध्या में 6 दिसम्बर विवादित ढाचा गिराये जाने की 25 वीं बरसी पर हिन्दू जागरण मंच द्वारा शौर्य दिवस मनाया गया। प्रधान कार्यालय पर उपस्थित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष नन्दीश्वरदत्त ओझा और संयोजक इन्द्रप्रकाश शुक्ल ने कहा कि यह कलंक समापन की 25 वीं वर्षगांठ है। कारसेवकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा, देश में राम राज्य के युग का सूत्रपात हो चुका है।
कहा कि भारतीय लोकतंत्र में भ्रष्ट आचार विचार के नेता राष्ट्र की अस्मिता के साथ खिलवाड़ करने की निरन्तर चेष्ठा कर रहे हैं इसका समुचित उत्तर हिन्दू समाज को संगठित होकर देना है।
हिन्दू जागरण मंच द्वारा शौर्य दिवस पर शहीद कारसेवकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता विकास बरनवाल, युवा जिलाध्यक्ष प्रिन्स बरनवाल, कबीर तिवारी, कामेन्द्र चौहान, विवेक प्रकाश सिंह, भानू बरनवाल, घनश्याम प्रजापति, डब्लू सोनकर, अमरजीत यादव, रूपेश अग्रहरि, धर्मेन्द्र सोनकर, सूरज सोनकर, पंकज गुप्ता, बब्लू यादव, प्रदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ