राकेश गिरी
बस्ती। मार्क्सवादी कंम्यूनिस्ट पार्टी,दलित शोषण मुक्ति मंच और भारत की जनवादी नौजवान सभा के संयुक्त तत्वाधान में बाबा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर का 61 वे परिनिर्वाण दिवस पर प्रेसक्लब भवन पर बाबा साहब और वर्तमान राजनीति विषय पर गोष्ठी आयोजित किया गया। गोष्टी में विवादित ढांचा विध्वंश को संविधान पर हमला करार दिया गया। वयोवृद्ध माकपा नेता कामरेड रामरतन को दलितों ,वंचितों के हितों के लिए अनवरत संघर्ष के लिए अंग वस्त्र और मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी को संबोधित करते हुए कामरेड के के तिवारी ने बाबा साहब के योगदान को रेखांकित करते हुए आरोप लगाया कि परिनिर्वान दिवस का दिन विवादित ढांचा गिराने के लिए जान बूझ कर चुना गया था यह देश के विविधता में एकता और लोकतंत्र तथा संविधान पर हमला था। बौद्धविहार बहादुरपुर के संयोजक सीता राम राव ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए दलित उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता प्रकट किया, अम्बेडकरवादी पवन गौतम ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि व्यक्त किया। दलित शोषण मुक्ति मंच के गणेश शंकर विद्द्यार्थी ने बाबा साहब की संविधान निर्माण में भूमिका पर चर्चा करते हुए संविधान को बचाये रखने पर जोर दिया।जनौस के अध्यक्ष शेष मणि और जिलामंत्री सिया राम सोनकर ने डॉ आंबेडकर के महिलाओ के प्रति विचार और उनकी शैक्षिक योग्यताओ पर बात रखते हुए शिक्षित बनो ,संगठित हो संघर्ष करो को रेखांकित किया। माकपा नेता कामरेड सत्यराम ने बाबा साहब को देश की एकता अखंडता का रक्षक बताते हुए मूल्यों को बचाने की वकालत किया।गणेश शंकर विद्यार्थी, सियाराम सोनकर सत्य राम ने अध्यक्ष मंडल की जिम्मेदारी निभाई।वयोवृद्ध माकपा नेता कामरेड रामरतन को दलितों,वंचितों,खेतमज़दूरो के हितों में काम करने तथा बाम परिवार के वरिष्ठतम सदस्य के रूप में माकपा के झंडा, अंगवस्त्र तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी में राम गढ़ी चौधरी,सतीश चंद्र चौहान, नरसिंह भारद्वाज ,दिलीप भारद्वाज,अरुण कुमार,अख्तर हुसैन,सीता राम शर्मा, श्यामू,रामअजोर,नवनीत यादव,दूधनाथ यादव,मेही लाल ,नीलू गौड़, शर्मिला,शीला ,इंद्रवती,सीता, सोनी,सरोज,संगीता देवी,मनका, हीरालाल,विंदु,बाबूलाल,राजकुमार ,मंजू,सुनीता,सुमन,राम अचल,बैजनाथ यादव शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ