राकेश गिरी
बस्ती । उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह आज बस्ती दौरे पर रहे,पूर्वांचल का मिनी पीजीआई माना जाने वाला 5 सौ बेड के कैली अस्पताल में मंत्री ने समीझा बैठक की,उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री के साथ आया था तो मैने कहा था की कैली अस्पताल का कायाकल्प कर देंगे,इस अस्पताल में वो सब सुविधाएं लाएंगे जो गोरखपुर बीआरडी में है,इस की बहोत आवश्यक्ता भी है क्योंकि गोरखपुर बीआरडी पर बहोत प्रेशर पड़ता है,कैली 500 बेड का हस्पिटल है और जिला अस्पताल में भी 300 बेड हैं,इस की समीझा बैठक में योजना बनाई गई है,जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा, जब काम शुरू होता है तो कुछ वक्त लगता है,हर महीने इस की समीझा के लिए आएंगे,एक साल का समय चाहिए, कैली अस्पताल को पूर्वांचल के अंदर सबसे अच्छा और बेहतरीन अस्पताल बनाएंगे,वहीं अस्पतालों में दवाओं की कमी पर मंत्री ने कहा की दवाओं के लिए प्रयाप्त पैसा दिया गया है,दवाओं की कमी नहीं होनी चाहिए,वहीं अयोध्या मामले पर मंत्री ने कहा की सरकार हमेशा कानून के साथ है,उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था ठीक है,जो लोग हैं वह स्वतंत्र हैं, मगर जन भावनाएं कहा जुड़ी है,वह बस्ती से बहोत दूर नहीं है,वो नदी के साथ जो अयोध्य का मंदिर है वहां तक जुड़ी हुई है,जन भावना वहीं जुड़ी हुई है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ