नानपारा(बहराइच)। दिल्ली से चोरी कर भागे चोर को दिल्ली व नानपारा की संयुक्त पुलिस टीम ने नानपारा में गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से 8 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। नानपारा पुलिस के सहयोग से दिल्ली पुलिस को यह कामयाबी मिली है।
दिल्ली के नेहरू नगर पाटलिपुत्र कालोनी 6 ईस्ट दिघा पटना विहार निवासी विकास पुत्र रमन प्रसाद सिन्हा ने दिल्ली पुलिस को तहरीर दी कि 4 दिसम्बर को उसके रेस्टोरेंट ‘लार्ड आफ ड्रिंक’ पर कार्यरत नौकर उसके यहां से आठ लाख रुपए लेकर बैंक में जमा करने गया था लेकिन वह रुपए लेकर भाग गया है। इस सूचना के आधार पर आईपीसी के तहत थाना दिल्ली में केस दर्ज किया गया।
इस केस का आरोपी नेपाल का निवासी होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने थाना नानपारा जनपद बहराइच पुलिस से मदद मांगी। नानपारा पुलिस व दिल्ली पुलिस की ओर से चलाए गए संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान लखीमपुर मोड़ बाईपास चौराहा नानपारा से आरोपी को बुधवार की सुबह 7 बजे पकड़कर उसके कब्जे से 8 लाख रुपया भी बरामद कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी नेपाल के गंडकी अंचल जिला तनाऊ निवासी जीवन थापा पुत्र ओम प्रकाश थापा है।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ