राकेश गिरी
बस्ती । राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने बुधवार को निरीक्षण गृह में महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई किया। सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे महिला उत्पीड़न के मामलों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश के अनुरूप गंभीरता से लें और प्रकरणों का त्वरित, प्रभावी निस्तारण कराया जाय।
उन्होने इस बात पर हैरानी जताया कि जिम्मेदार अधिकारी महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और माह के प्रथम बुधवार को आयोजित होने वाली बैठकों में उनकी समुचित उपस्थिति भी नही है। चेतावनी दिया कि यदि आगामी बैठक से स्थितियों को न सुधारा गया तो वे इससे मुख्यमंत्री को सीधे अवगत करायेंगी।
सुनवाई में मात्र एक प्रकरण नगर थाना क्षेत्र के अठदमा का सामने आया। राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने छात्रा के साथ छेड़खानी के प्रकरण में कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान केवल महिला कल्याण एवं बाल विकास की वीना सिंह, एस.ओ. मंजू सिंह की ही उपस्थिति रही।
इसी कड़ी में राज्य महिला आयोग की सदस्य इन्द्रवास सिंह ने डमरूआ स्थित वृद्ध महिला आश्रम का निरीक्षण किया। सर्व सुखाय उज्जवल ग्रामोद्योग सेवा संस्थान के प्रबंधक उमाशंकर मिश्र ने यथा स्थिति से परिचित कराया। उन्होने जिला कारागार में निरूद्ध महिला बंदियों से भेंटकर उनकी स्थितियों की समीक्षा किया। वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार को निर्देश दिया कि महिला बंदियों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराया जाय। कार्यक्रमों में इन्द्रवास सिंह के साथ भाजपा महिला मोर्चा महामंत्री निर्मला श्रीवास्तव, मण्डल महामंत्री शोभामणि तिवारी भी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ