शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार विकास भवन में मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले 61 बिन्दुओं की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी शम्भू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि ई-आफिस प्रणाली लागू किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियॉ कर लें, डिजिटल सिग्नेचर बनने है। जिनका आधार नम्बर नही बना है उनका डिजिटल सिग्नेचर नम्बर अनिवार्य है। डिजिटल सिग्नेचर ब्लाक व तहसील स्तरीय अधिकारियों को अनिवार्य नही है यह जनपदीय अधिकारियों पर लागू किया गया है। जनपद के जितने भी अधिकारी डिजिटल सिग्नेचर बनवाते है उन सबको आधार एवं मोबाईल नम्बर से लिंक करवा लें। जिन अधिकारियों के डिजिटल सिग्नेचर में आधार एवं मोबाईल नम्बर लिंक नही है वे अपना आधार एवं मोबाईल नम्बर उपलब्ध करा दें जिससे उनका डिजिटल सिग्नेचर से लिंक होता रहे। जिस-जिस विभाग की जो कमियॉ वह जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराये। समूह-ग श्रेणी तक के समस्त श्रमिकों की सूचना शासन को उपलब्ध कराना है। डिजिटल सिग्नेचर को अपने जीवन में जगह-जगह इस्तेमाल करते है। हस्ताक्षर ही हमारी सहमति की निशानी है। यदि हम कहीं अपने सिग्नेचर लिख रहे है तब इसका मतलब जाहिर होता है। डिजिटेल सिग्नेचर जिससे कि यदि किसी तरह की छेड़-छाड़ की गयी हो तो आसानी से पहचाना जा सकता है। बैठक में बताया गया कि कोषागार के डाटावेस से डिजिटल सिग्नेचर का प्रिन्ट आउट प्राप्त करके जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पंचायती राज विभाग की समीक्षा में पाया गया कि 248 केन्द्र ऐसे है जिसमें विद्यालय की फर्श, शौचालय आदि का मरम्मत होना अति आवश्यक है। बैठक में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि जहां भी जो कमियॉ है उसकी लिस्ट तैयार करके डी0पी0आर0ओ0 को एवं कैम्प कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला उद्यान अधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उनसे स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये। जल निगम की समीक्षा में जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम राजेश खरे को बताया गया कि आपके पास जितना बजट है वह पूर्ण कर लिया गया है। खण्ड विकास अधिकारी से निरीक्षण कराने के निर्देश दिये। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 11 विद्यालयों में हैण्डपम्प नही है। विद्युत विभाग की समीक्षा में बताया गया कि विद्युत सम्बन्धी जो भी समस्या है उनको टोल फ्री नम्बर-1912 पर शिकायत कर सकते है। आज की समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, पारदर्शी किसान सेवा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, मनरेगा, पोषण दिवस का आयोजन, स्वच्छ भारत मिशन, सिंचाई विभाग, कृषि विभाग आदि पर चर्चा की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर0के0 नैय्यर, जिला पंचायत राज अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ