राकेश गिरी
बस्ती । उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष अतुल कुमार पाण्डेय ने कहा है कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर गत 5 दिसम्बर को दिये गये धरने के बाद पंचायती राज निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला पंचायतराज अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों की ज्येष्ठता निर्धारित करते हुये हार्ड और साफ्ट कापी मांगा है।
अतुल पाण्डेय ने कहा कि इस आदेश के क्रियान्वन से सफाई कर्मियों के पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा। बताया कि अन्य विन्दुओं पर जब तक सरकार और शासन स्तर पर सहमति नहीं बन जाती संघर्ष जारी रहेगा। आगामी 21 दिसम्बर को स्थानीय समस्याओं को लेकर विकास भवन के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर जिला पंचायत राज अधिकारी का घेराव किया जायेगा।
संघ जिलाध्यक्ष ने बताया कि धरना प्रदर्शन की सफलता के लिये पदाधिकारियों को दायित्व सौंपा गया है। संघ संरक्षक महेन्द्र चौहान, राम सहाय यादव, जयराम यादव, सोमईराम आजाद, जंग बहादुर, प्रदीप कुमार, लालजी निषाद, राघव प्रसाद, राम प्रकाश चौधरी, महेन्द्र प्रताप राव, शिवकुमार यादव, देवेन्द्र पाण्डेय, राम सोहरत यादव, अनिल श्रीवास्तव, मुकेश यादव, दिनेश श्रीवास्तव, रामरूप, मंजू देवी, ऊषा कुशवाहा, रेखा देवी आदि के द्वारा विकास खण्ड स्तर पर सफाई कर्मियों के बीच सघन सम्पर्क किया जा रहा है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ