राकेश गिरी
बस्ती । अपना दल ‘एस’ की बैठक जिलाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को बड़े वन स्थित शिविर कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार, आगामी 15 दिसम्बर को लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की रूप रेखा पर विचार करने के साथ ही तीन विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष घोषित किये गये।
जिलाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने कहा कि बिना सशक्त संगठन के डॉ. सोनेलाल पटेल का संकल्प साकार नहीं होगा। बैठक में सर्व सम्मत से महादेवा विधानसभा क्षेत्र से नागेन्द्र चौधरी, हर्रैया से भागीरथी पटेल, बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र से रविसेन को विधानसभाध्यक्ष का दायित्व सौपा गया।
यह जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी प्रमोद आर्या ने बताया कि बैठक में विनोद कुमार चौधरी, रमेश चन्द्र भारती, राकेश चौधरी, सुजीत चौधरी, जंग बहादुर चौधरी, रामचन्द्र पटेल, रमेश चन्द्र गिरी के साथ ही अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ