अमरजीत सिंह
फैजाबाद :सोहावल विकास खंड तहसील क्षेत्र के युवा बेरोजगारों के लिए प्रदेश सरकार की कौशल विकास योजना के तहत वी का्ल शाफ्ट समाधान योजना नामक संस्था ने पंकज सिहं के नेतृत्व मे चौधरी चरण सिंह इंटर कालेज महोली मे किया शुभारंभ क्षेत्रीय विधायिका शोभा सिंह चौहान की अगुवाई अमित सिंह चौहान केअथक प्रयास से लोक सभा सांसद लल्लू सिंह ने संस्था की योजना की शुरुआत करते हुए कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के समन्वय के कारण युवा बेरोजगारों को सिलाई कमप्यूटर से संबोधित प्रशिक्षण देकर रोजगार दिया जाऐगा केंद्र की चार वर्ष शासन करने वाली मोदी सरकार ने सबसे पहले कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की मुहिम शुरू की थी बावजूद इसके तत्कालीन प्रदेश सरकार की युवाओं के प्रति मंशा ठीक नही होने के कारण शुरू होते ही धाराशायी हो गई मौजूदा समय मे केंद्र एवं राज्य सरकार की मंशा युवाओं के प्रति मंशा ठीक होने के कारण प्रशिक्षण कार्य पूरा होने पर रोजगार देने की दिशा मे सफल होगा इस मौके पर अमित सिंह चौहान ने कहा कि सिलाई और कमप्युटर के कोर्स मे लगने वाले उपकरण तथा युवा छात्र छात्राओं को पहनी जाने वाली यूनीफार्म मुफ्त मिलेगा बेहतर उपस्थिति करने वालों को ही परीक्षा मे बैठने की अनुमति होगी इस मौके पर सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव हरिकरन सिंह बृजेंद्र सिंह वेद प्रकाश गुप्ता विनोद गौड़ राकेश सिंह मुन्ना अमर बहादुर तिवारी राजबहादुर सिंह नंद कुमार सिंह हौसला प्रसाद वर्मा श्रवण कुमार रमल्ला सिंह भूपेंद्र प्रताप सिंह बल्ले गिरजेश त्रिपाठी पिंटू यादव सहित प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा छात्र छात्राएं मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ