अमरजीत सिंह
फैजाबाद:पूराकलंदर थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दूसरा जीवन-मौत के बीच संघर्ष कर रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात करीब 11 बजे गन्ना लेकर आए रौनाही थाना क्षेत्र मजनावां निवासी रामनरेश मौर्य (30) पुत्र काशीनाथ जैसे ही मसौधा-सुचित्तागंज मार्ग स्थित महावां चौराहे के पास किसी वाहन को ओवरटेक करने लगे इसी बीच ट्रॉली पर लदा गन्ना सहित ट्रैक्टर पलट गया वह गन्ने के नीचे दब गए मौके पर पहुंची 100 नंबर पुलिस ने इलाज के लिए एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया सुबह तीन बजे एक अज्ञात युवक बाइक लेकर बीकापुर की तरफ जा रहा था जैसे ही वह फैजाबाद-इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर पूराकलंदर थाने के पास पंहुचा उसी बीच डंफर से टकरा गया, जिससे वह घायल हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाज के जिला चिकित्सालय भेजवाया, जहां युवक की हालत गंभीर बनी है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ