अमरजीत सिंह
राम बहाल यादव ने पुनः संभाला बी डी ओ मवई का कार्यभार
फ़ैजाबाद:चार दिन पूर्व बी डी ओ मवई राम बहाल यादव का गैर जनपद हुआ तबादला निरस्त कर दिया गया आज पुनः राम बहाल यादव ब्लाक मवई पहुँच कर बी डी ओ मवई के रूप में काम करना शुरू कर दिया मालूम हो कि सत्ता रूढ़ दल का एक ग्रुप राम बहाल यादव को बी डी ओ मवई के रूप में देखना नहीं पसन्द करता जबकि दूसरा ग्रुप राम बहाल यादव का पुरजोर समर्थन कर रहा चर्चा है कि मवई ब्लाक के एक भाजपा नेता ने उपायुक्त स्वतः रोजगार राम बहाल यादव का गैर जनपद तबादला करवा दिया इसकी जानकारी जब रुदौली क्षेत्र के सत्तारूढ़ दल के शक्तिशाली नेता को हुई तो उन्होंने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके उपायुक्त स्वतः रोजगार राम बहाल यादव का गैर जनपद हुआ तबादला निरस्त ही नहीं कराया बल्कि पुनः मवई ब्लाक के बी डी ओ का कार्यभार दिलवा कर विरोधियों को करारा जवाब दिया है।भाजपा नेता राजेश यादव ने बताया कि उपायुक्त स्वतः रोजगार राम बहाल यादव मार्च तक बी डी ओ मवई के रूप में काम करेंगे। इससे पहले उनके हटने का कोई प्रश्न ही नहीं उठता ।राजेश यादव का कहना है जब से राम बहाल यादव ने बी डी ओ मवई के रूप में कार्यभार ग्रहण किया तब से गांवों का विकास तेजी से हो रहा
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ