Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

रुदौली में गरीबो के हिस्से का निवाला डकार रहे है कोटेदार


अमरजीत सिंह 
फैजाबाद :शासन के अथक प्रयास के बाद सस्ते गल्ले की पर राशन की काला बाजारी थमने का नाम नही ले रही है खुले आम गरीबों के हक पर डाका डाला जा रहा है इसे बिभागीय लापरवाही कहा जाय या फिर मोटी कमाई से मिलने वाले हिस्से के आगे सभी सरकारी मशीनरी फेल नजर आ रही है 
     मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के इचौलिया गॉव का है मामले का खुलासा तब हुआ जब गॉव निवासी रामसजीवन मौर्य ने लगभग तीन माह से राशन व तेल न मिलने पर मीड़िया को अपना दर्द सुना रहा था और वह बीड़ियों शोसल मीड़या पर  वायरल हो गया जिसे लेकर गॉव मे काफी गर्मा गरमी का माहौल बना हुआ है यहा तक बीड़ियों रुदौली पूर्तिबिभाग के कार्यालय में तैनात कई कर्मचारियों के मोबाइल व यूटूब पर भी चल रहा है वावजूद महकमा मूक दर्शक बना है इस बाबत में जब सप्लाई इस्पेक्टर लालमनि से सम्पर्क किया गया तो फोन उठाने वाला बोला कि साहब मीटिंग में आप से बाद में बात करेगे 
    वही सूत्रों की माने तो क्षेत्र में कोटेदारों की मनमानी गरीबो ं के गरीबी मे कहर बन चुका है और अधिकारियों के लिए कामधेनु बन चुका है प्रतिदिन दर्जनों शिकायत आती है मगर अबैध वसूली में लिप्त अधिकारी कार्यवाही करना वाजिब नही समझता है लगभग चार माह पहले मुज्जफर पुर मुदफरा के कोटे दार जगपता के द्वारा राशन की काला बाजारी करने व फर्जी कार्ड बना कर राशन हड़पने का आरोप लगाया था जॉच भी हुई दोष सिद्ध हो जाने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो सकी ग्राम प्रधान अंजनी पाण्ड़ेय ने बताया कि कोटा निलम्बित हो गया है जिसका पत्र भी मिल चुका है लेकिन पूर्ति बिभाग इसका खुलासा करना वाजिब नही समझता है 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे