राकेश गिरी
बस्ती । बस्ती के बनकटी नगर पंचायत में अपरजिलाधिकारी हरिश्चंद्र सिंह व आई एस ट्रेनी चन्द्र मोहन गर्ग ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष वेदकला को कराया शपथ ग्रहण । शपथ ग्रहण के साथ ही वेदकला को पहली महिला नगर पंचायत अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में सपा के पूर्व केबिनेट मंत्री राजकिशोर सिंह व पूर्व राज्यमंत्री ब्रिजकिशोर सिंह डिम्पल राज कपूर यादव बृज भूषण मिश्रा , वीर विक्रम आर्य सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ