सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले की 6 नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष और सभासदो को आज एक सादे समारोह में शपथ दिलाई गई | नगर पंचायत मंझनपुर में महताब आलम, सिराथू में राजेंद्र यादव उर्फ़ भोला, अझुआ में अनिल कुमार, करारी में उर्मिला सरोज, सराय अकिल में शिव दानी व् चायल शिवमनी केसरवानी ने नामित प्रशासनिक अधिकारियो से पद और गोपनीयता की शपथ ली | नगर के चेयरमैनो शपथ लेने के बाद अपने वार्ड के सभासदो को भी उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलाकर अपने क्षेत्र के विकास का वादा जनता के सामने दोहराया |
शपथ लेने के बाद कौशाम्बी के सभी चेयरमैनो ने अपने अपने क्षेत्र की जनता के सहयोग ने विकास के साथ साफ़ सफाई अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही | इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि वह वार्ड की जनता के बीच में जाकर उनके सामने कार्ययोजना बना कर आम आदमी के रिहायसी इलाके में विकास करेगे |



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ