नगरीय विकास के संसाधनों से लैस लालगंज होगा यूपी का मॉडल टाउन एरिया-मोना
विकास तथा सुरक्षा के प्रमोद तिवारी व मोना के मिशन को मिलेगी मजबूती-एमएलसी
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक परिसर मे मंगलवार को नवगठित लालगंज टाउन एरिया की विजयी चेयरमैन अनीता द्विवेदी एवं सोलह वार्डो के निर्वाचित सभासदों को समारोह पूर्वक एसडीएम कोमल यादव ने पद एवं गोपनीयता के दायित्व का प्रतिज्ञान कराया। नवनिर्वाचित चेयरमैन व सभासदों के शपथ ग्रहण करते ही लालगंज को नगर का दर्जा हासिल होने को लेकर खचाखच भरा पाण्डाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। एसडीएम ने सबसे पहले चेयरमैन अनीता तथा दूसरे चरण मे सभासदों का सामूहिक रूप से पद का प्रतिज्ञान कराया। समारोह मे बतौर मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि वह सांसद प्रमोद तिवारी के लालगंज को विकसित नगर बनाने के लिये यहां नगरीय विकास से जुड़े हर संसाधनों व योजनाओं को लाकर इसे प्रदेश का मॉडल टाउन एरिया का दर्जा दिलायेगीं। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने नगरवासियों के साथ पहली महिला चेयरमैन व सभासदों की उपलब्धि के लिये लोगों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि अमन व शंाति के साथ बहुमुखी विकास को सदैव यहां सर्वोच्च प्राथमिकता हासिल होती रहेगी।
उन्होेनें कहा कि नगर विकास का एक ऐसा मजबूत योजनाबद्ध ढ़ांचा खड़ा किया जायेगा ताकि स्थानीय व्यापारिक क्षेत्र व लघु उद्योग की स्थापना की मुहिम को भी एक सुरक्षित व सुसज्जित संसाधनों का वातावरण उपलब्ध हो सके। समारोह की अध्यक्षता करते हुये विधान परिषद सदस्य उमेश द्विवेदी ने कहा कि लालगंज नगर पंचायत को विकास की गति प्रदान करने के लिये वह भी राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना के मिशन मे बराबर योगदान की भूमिका का निर्वहन करेगें। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि नगर के विकास के साथ सद्भावना तथा आपसी सहयोग के माहौल को बनाये रखने के लिये नगर पंचायत के निर्वाचित बोर्ड को जनप्रतिनिधियों का पूरा सहयोग हासिल होता रहेगा। समारोह का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने किया। नवनिर्वाचित चेयरमैन अनीता द्विवेदी के साथ प्रतिज्ञान अधिकारी कोमल यादव ने सोलह वार्डो के निर्वाचित सभासदों शोभा देवी, रोहित कुमार, कन्या देवी, अनिल कुमार, रेखा देवी, विमलेश, स्वाती जायसवाल, पतरकी, चन्द्रप्रकाश उर्फ सोनू, करूणाशंकर, मोकीम, रीना, कमला देवी, रमेश कौशल तथा रावेन्द्र व ममता सिंह को भी भव्य समारोह के बीच शपथ दिलाया। अधिशाषी अधिकारी विजय बहादुर यादव ने अतिथियों के प्रति स्वागत भाषण तथा चेयरमैन अनीता के प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर सीओ रमाकांत यादव, बीडीओ आलोक सिंह, सांसद प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्रा, रामलोचन त्रिपाठी, बीडीओ ओपी मिश्रा, कोतवाल तुषार दत्त त्यागी, देवी प्रसाद मिश्रा, सपा नेता टीपी यादव, प्राचार्य डा. राजकुमार पाण्डेय, विशालमूर्ति मिश्र आदि रहे। समारोह मे लोक गायक परशुराम क्रोधी के विकास गीतों की भी जमकर समा बंधी दिखी।
एमएलए मोना के साथ कार्यालय पहुंचे सभासद व चेयरमैन
शपथ ग्रहण समारोह के बाद निर्वाचित चेयरमैन अनीता द्विवेदी व सभासदों को क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना साथ लेकर नगर निकाय के कार्यालय पहुंची। विधायक मोना ने पहली चेयरमैन को आसन ग्रहण कराया।
पहली महिला चेयरमैन को लेकर खुशी से झूमा लालगंज, प्रमोद व मोना को सेहरा
नवगठित टाउन एरिया लालगंज की पहली महिला चेयरमैन होने को लेकर महिलाओं मे कुछ ज्यादा ही खुशी झलक रही थी। इधर लालगंज कस्बे के लोग भी अब अपने को नगरवासी का दर्जा हासिल होने की खुशी मे झूमते दिखे। समारोह मे मौजूद हजारों लोग नगर पंचायत का गौरव दिलाने का सेहरा राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना को साफ देते भी नजर आये। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने नगरवासियों को सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से भी उपलब्धि पर धन्यवाद जताया।
सांसद प्रमोद ने दी फागिंग मशीन की सौगात
नगर पंचायत के चेयरमैन तथा सभासदों के शपथ ग्रहण होने के बाद नगर को सांसद प्रमोद तिवारी की ओर से विधायक आराधना मिश्रा मोना ने फागिंग मशीन की सौगात सौपीं। विधायक मोना ने कहा कि स्वच्छता तथा पेयजल एवं विद्युत योजनाओं से अब लालगंज नगर और खूबसूरत दिखेगा।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ