Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

शिक्षा के साथ खेल का छात्रों के जीवन मे अहम योगदान:आराधना मिश्रा


चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल के चार दिनी खेल महोत्सव का हुआ शुभारम्भ

लालगंज प्रतापगढ़। आज की होनहार पीढ़ी के लिये शिक्षा के साथ खेल एवं स्वास्थ्य का बड़ा योगदान है। स्वस्थ्य शरीर ही बच्चों के सर्वांगीण विकास की एक अहम कड़ी होती है। उक्त उद्गार मंगलवार को स्थानीय चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल के चार दिवसीय खेल महोत्सव के उदघाटन पर विधायक आराधना मिश्रा मोना ने व्यक्त किये। उन्होनें कहा कि उनका सपना है कि रामपुर खास शिक्षा का हब बनें और यहां के शिक्षित बच्चें देश के विभिन्न कोनो मे अपनी प्रतिभा का लोहा प्रस्तुत करें। विधायक मोना ने विद्यालय के प्रयास को सराहते हुये कहा कि जिस प्रकार से यह विद्यालय शिक्षा के साथ ही विभिन्न गतिविधियों ने छात्र छात्राओं को तैयार कर रहा है। निश्चित ही एक दिन मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने विद्यालय को वाटर कूलर के साथ ही कम्प्यूटर की सौगात भी बच्चों को सौपीं। शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि आज के परिवेश मे स्कूली छात्र छात्राओं को शैक्षिक ज्ञान के साथ ही तकनीकी ज्ञान व प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार कर उनके भविष्य की नींव रखने मे शिक्षकों की भूमिका अहम हो चली है। उन्होनें विद्यालय के लिये सोलर लाईट प्रदान करने की बात कही। महोत्सव के शुभारम्भ मे विद्यालय के प्रधानाचार्य आदर्श मिश्र ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियांे के साथ ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं मे सफल छात्र छात्राओं का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रबन्धक विकास मिश्र ने किया। इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अतिथियों का स्वागत कर अनूठी छटा बिखेरी। खेल महोत्सव के परेड मार्च की सलामी विधायक आराधना मिश्रा मोना व शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने ली। महोत्सव के शुरूआत मे छात्राओं द्वारा आकर्षक ढंग से परेड मार्च किया। इस अवसर पर ललित नारायण मिश्र, सूर्य नारायण मिश्र, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, जिला पंचायत सदस्य ओमप्रकाश सरोज, राजेश पाण्डेय, अशोक सिंह, राजू पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, सिंटू मिश्र, सुधीर तिवारी, शैलेन्द्र सिंह, मिल्लू मिश्रा, रामसिंह पटेल, लाल बहादुर पटेल, पंकज मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

खेल महोत्सव मे छात्र छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा

चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल लालगंज के चार दिवसीय खेल महोत्सव का विधिवत आगाज हुआ। जिसमें विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं मे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पहले दिन हुये खेलों मे गुब्बारों की छुक छुक गाड़ी बालिका वर्ग मे अनुष्का मिश्रा की टीम विजेता रही। क्रोकोडॉयल रेस मे अंकल्प मिश्रा व अंश गौड़ की टीम विजेता बनी, म्यूजिकल चेयर जूनियर वर्ग मे मोबीन बिजेता बने, तो वहीं स्लो साइकलिंग की आठ टीमों ने भाग लिया जिसमे आशीष सरोज और विवेक यादव की टीम फाइनल मे पहुंची, रोप पुलिंग मे रोली यादव सीनियर वर्ग मे विजेता रहीं तो वहीं खो-खो जूनियर वर्ग मे किशन मिश्रा तथा अमन मिश्रा की टीम फाइनल विजेता का खिताब हासिल करने मे कामयाब रही। खो खो सीनियर वर्ग मे स्तुति श्रीवास्तव तथा बालक वर्ग मे पुष्पेन्द्र यादव की टीम विजेता रही तथा उप विजेता आसिफ अली की टीम रही।
वहीं खो खो जूनियर बालिका वर्ग मे शिवांगी मिश्रा की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। मैच मे सफल टीमों को वायुसेना के भूतपूर्व अधिकारी सूर्य नारायण मिश्र ने माला एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। मैच रैफ्री की भूमिका मे जनक शुक्ला, राकेश वर्मा व अनूप मिश्रा तथा राजेंद्र तिवारी ने अपनी भूमिका को अंजाम दिया। उद्घोषक के रूप मे भारत भूषण ओझा की भूमिका सराहनीय रही। इस अवसर पर सरिता पाण्डेय, शालिनी पाण्डेय, नीतू शर्मा, मिनी शर्मा, प्रतिभा द्विवेदी, तुलिका मिश्रा, अंकित आदि सक्रिय भूमिका मे नजर आये। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे