अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रौनाही थाना क्षेत्र ड्योढ़ी बाजार मे बैनामे की तथा दुसरे समुदाय की कब्रिस्तान की जमीन को विवाद को लेकर मारपीट पर आमादा हो गये।मामला दो पक्ष के साथ दो समुदायों के बीच होने के कारण प्रशासनिक अमला हरकत मे आया सी ओ अरविंद चौरसिया थाना प्रभारी भारी दलबल तथा तहसीलदार कानूनगो लेखपाल सहित मौके पर पहुंच कर कानून व्यवस्था के बीच जमीन की पैमाईश शुरू की जिससे क्षेत्र मे शांति का महौल कायम रहा
बताया जाता है कि ड्योढी निवासी महेश चंद्र गुप्ता पुत्र राम चंदर ने घर के पीछे की जमीन का बैनामा लिया ।जिस पर सुबह टिन की चद्दर डालने के लिए कार्य शुरू किया ही था इसीबीच मो.शब्बीर इबरार ने कब्रिस्तान की जमीन होने का दावा करते हुए विरोध किया दोनो पक्ष अलग अलग समुदायों के होने के का कुछ असमाजिक तत्वो द्वारा समप्रदायिका की हवा देने का प्रयास किया ।जिसकी जानकारी पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को हुई भारी अमले के साथ पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर अरविंद चौरसिया थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने स्थिति सम्भाली तथा तहसीलदार ने राजस्व कर्मियों के साथ पहुंच पैमाईश कार्य शुरू किया क्षेत्राधिकारी ने कहा कि किसी भी हालत मे कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को नहीं बक्शा जाऐगा


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ