डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज):-क्षेत्र के बंधवा में आबकारी छापे की रंजिश को लेकर मां सहित उसके तीन पुत्रों ने एक महिला को मार-पीट कर उसका हाथ तोड़ दिया।पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मामला वजीरगंज क्षेत्र के बंधवा मजरे चमारन पुरवा निवासिनी कुशुमा पत्नी घनश्याम द्वारा दर्ज कराए केस के अनुसार गांव के ही मस्त राम के घर पर कच्ची अवैध शराब का कारोबार होता है।कुछ समय पहले आबकारी विभाग ने उनके घर पर छापा मारा था।जिसको लेकर शंका के आधार पर वे रंजिश मानते थे। इसी रंजिश को लेकर शनिवार शाम को मस्त राम के पुत्र गण गोरख नाथ,सोनू व सोमनाथ तथा उसकी पत्नी मैना देवी ने वादिनी के सहन पर आकर उसे गालियां देते हुए मूका-थप्पड़ व लाठी से मारा तथा जान से मारने की धमकी दी।
थानाध्यक्ष विनय कुमार सरोज ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ