Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में एक दिवसीय स्वछता गोष्ठी का हुवा आयोजन


प्रदीप कुमार गुप्ता 
मसकनवा गोंडा:-स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण)के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वछता गोष्ठी का आयोजन सोमवार को विकासखंड छपिया के ब्लाक सभागार में किया गया।गोष्ठी की अध्यक्षता बीडीओ सर्वेश कुमार व सञ्चालन जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह ने किया।मुख्य अतिथि गौरा विधायक प्रभात वर्मा ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को कामयाब बनाने के लिए हर घर में शौचालय का निर्माण होना अतिआवश्यक है।जिसके लिए सरकार सभी को प्रोत्साहन राशि मुहैया करा रही है।उन्होंने कहा कि सरकार खुले में शौच मुक्त करने के लिए कटिबद्ध है।जिसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है।उन्होंने बताया कि गौरा विधानसभा जिले का सबसे पिछड़ा विधानसभा था।लेकिन प्रदेश सरकार बनने के बाद यह विधानसभा अग्रणी विधानसभाओं में से है।जिला समन्वयक अभय प्रताप रमन ने गोष्ठी में कम पैसे में शौचालय बनाने की विधि के बारे में विधिवत जानकारी दी।उन्होंने तकनीकी माप व सामग्री आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।गोष्ठी में महाराजगंज ग्रन्ट के प्रधान ने पैतीस शौचालय बन जाने के बाद भी लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि न मिलने की शिकायत की।जिस पर खंडविकास अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया कि प्रधान द्वारा अभी तक स्विकृत पत्र नहीं जमा किया गया है।जिसके कारण पैसा नहीं मिला है।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अभिमन्यू पटेल  एडीओ पंचायत कनिकराम वर्मा इफ्तियार खान राहुल पाण्डेय शिवेंद्र रवि जायसवाल वीरेंद्र पाण्डेय पप्पू सिंह लखपत तिवारी मदन मिश्रा राधेश्याम वर्मा शिवकुमार पिंटू अंकुश मिश्रा सालिकराम यादव दारा वर्मा बबलू वर्मा लालमणि विपिन भारती किरण पाण्डेय देवेन्द्र रिंटू सिंह बीपी पाण्डेय सफीकुल्लाह चंद्रभान सहित ब्लाक के सभी प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे