Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आधा दर्जन से अधिक लोगो के विरूद्व मनकापुर पुलिस ने गंभीर धाराओं में लिखा मुकदमा


गोण्डा।मंगलवार देर शाम स्थानीय पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक लोगो के विरुद्व मार-पीट,बलवा,जान से मारने की नीयत अवैध असलहे से फायर करने का विभिन्न धाराअों में मामला दर्ज कर अरोपियो की तलाश की जा रही है।
    मनकापुर  कोतवाली क्षेत्र के बंदरहा गांव के मजरे पीताम्बरजोत गांव निवासी संतोष कुमार पान्डेय पुत्र मायाराम पान्डेय पुलिस को दिये तहरीर में कहा है कि बीते सोमवार के देर रात बंदरहा गांव निवासी पवन मिश्रा,शुभम् मिश्रा,अमितेश मिश्रा पुत्रगण स्वर्गीय पप्पू मिश्रा,अरुण उपाघ्यया पुत्र गिरधारी उपाघ्यया,गोलू उपाघ्यया पुत्र अज्ञात,डब्लू उपाघ्यय पुत्र नेकराम,निवासी उपरोक्त,अभिषेक शर्मा,आशुतोष शर्मा पुत्र गण भगवानदास शर्मा निवासी मोहल्ला शास्त्री नगर व विरेन्द्र सिंह उर्फ गुलाब सिंह पुत्र सरदार सिह ग्राम महादेवा निवासी रात्रि 11.45बजे वादी के घर अवैध असलहे से लैस होकर चार पहिया वाहन(कार) से आये।वादी के परिजन घर के अंदर सो रहे थे।विपक्षी गणो ने वादी के पिता मायाराम को गाली-गुप्ता देते हुए वादी को घर के बाहर बुलाने के लिये कहा।वादी द्वारा छत सें कहा कि सुबह आना तब बात करूगां और बहुत समझाया-बुझाया।विपक्षी गणो द्वारा घर के बाहर खडी चार पहिया वाहन (कार) को तोडने लगे और वाहन को पंचर कर दिया।तब वादी व पिता को मारते हुए गला दबा कर जान से मारने की नीयत की कोशिश किया।इतने में विपक्षी पवन मिश्रा ने अवैघ असलहे से जान से मारने के इरादे से फायर कर दिया।जिससे वादी बाल-बाल बच गया और वादी व पिता किसी तरह घर में घुस कर दरवाजा बंद कर लिया और विपक्षी दरवाजा धक्का देकर घर में घुसकर वादी के आंगन में पुनः पिता पर हमला बोल दिया।हो-हल्ला सुनकर पडोस के लोग आ गये।रात में विद्युत होने से विपक्षी लोगो को वादी भली-भांति पहचान लिया और यूपी 100डायल को सूचित किया।पुलिस आने के पूर्व विपक्षी फरार हो गये।इसी बीच भागते समय चार पहिया वाहन(कार) वादी के घर सामने छोड गये।जिसमें 315बोर का अवैद्य असलहा भी पुलिस को मिला।मौके से पुलिस कार को कोतवाली ले आयी।वही कोतवाल ददन सिंह ने बताया कि पीडित के तहरीर पर जांच कर मामला दर्ज कर अरोपियो की तलाश की जा रही है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे