Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

आवारा पशुओ का निवाला बन रही फसल


प्रदीप कुमार गुप्ता 
मसकनवा गोंडा:-आवारा पशुओं के आतंक से मनकापुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण आंचल के किसान सहित आम नागरिक परेशान हैं। सड़कों पर जहां आवारा पशुओं का जमावड़ा दुर्घटना का कारण बन रहा है। वहीं सिवान में किसानों की खेती छुट्टा पशुओं का निवाला बन रही है। दिन रात मेहनत करने वाले किसान परेशान है।तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा तेजपुर, घनश्यामपुर, गायघाट, ककरघटा, सिंगारघाट, मछमरवा, गडरही, भरपुरवा, ऐलनपुर, वासुदेवपुर सहित दर्जनों गांवों में इस समय आवारा पशुओं की अधिकता हो जाने से खेतों में बोई गई गेहूं, सरसों, मटर, आलू आदि फसलों को खाकर उसे जड़ से खत्म कर दे रहे हैं ।फसलों के बर्बाद हो जाने से किसानों की आर्थिकतौर पर भी प्रभाव पड़ रहा है।क्योंकि किसानों की जीविका का एकमात्र साधन खेत में उपजाई गई फसल ही है ।लेकिन फिर भी किसान अपनी फसल बचाने के लिए दिन रात जागकर खेतों की रखवाली करते हैं इसके बावजूद जरा सी चूक हो जाने पर सारा फसल आवारा पशु नष्ट कर देते हैं। इन पशुओ के आतंक से अधिकतर किसानों को खेती से मोह भंग हो रहा है।क्षेत्र के रमेश मौर्य, रामबाबू मौर्या, सुरेश प्रजापति, दीपक वर्मा, रामकरन, मंगल प्रसाद, जगदेव, पुल्लू, आर के शर्मा, रामदेव ने बताया है कि जहां एक तरफ आवारा पशु किसानों के सर दर्द बने हुए हैं वहीं दूसरी तरफ जंगली सूअर का झुंड खेत में खड़ी फसलों को नष्ट कर रहे हैं3 दुधारु पशुओं के दूध निकालने के बाद बछड़े को आवारा छोड़ देते  हैं शायद ऐसा कोई गांव बचा नहीं है कि जहां चार से पांच आवारा बछड़े घूमते दिखाई न दे समस्या की असली मुसीबत वजह यह है कि वह आवारा किस्म के ये पशु जिन खेतों में अड्डा जमाते हैं वहां से फसल को पूरी तरह से नष्ट करके ही हटते हैं प्रशासन द्वारा भी इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिससे इन आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे