Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जमीन पर कब्जा कर जबरन फसल काटने की शिकायत


सुनील गिरी 
हापुड़ । सिटी कोतवाली छेत्र गांव अमीरपुर नगोला निवासी जोगेंद्र व योगेन्द्र पुत्र बीरबल ने कुछ लोगों पर उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर ईंख की फसल काटने की शिकायत एसडीएम से की। जोगेंद्र व योगेन्द्र ने एसडीएम से शिकायत करते हुए बताया कि उनकी ग्राम मिर्जापुर परगना सरावा व ग्राम अमीपुर नगोला में भूमि हैं। जिस पर ईंख की फसल बोई हैं। ग्राम बदनोली के कमल सिंह पुत्र ब्रहम सिंह , अंकित,संचित,अर्पित ने एक होकर भूमि पर जबरन कब्जा कर ईंख की फसल काटने लगे । सूचना मिलने खेत पर पहुँचे और इन्हें को फसल काटने से रोका तो इन लोगो ने गालीगलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए खेत से भगा दिया । जिसकी शिकायत पीड़ित ने सदर एसडीएम अजय श्रीवास्तव की । एसडीएम ने इस पर कोतवाल को जांच कर उचित कार्यवाई करने का आदेश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे