Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

विधुत लाइन बनाते समय हुआ हादसा, एक लाइनमैन की मौत, एक गंभीर


ठेकेदार की लापरवाही ने ली निजी लाइनमैन की जान, नहीं लिया था शटडाउन
हादसे के बाद शव को जबरन गांव भेजने की कोशिश कर रहे थे बिजली विभाग के कर्मी
सत्येन्द्र खरे 
कौशाम्बी l सदर कोतवाली के गोंसाई तारा में विद्युत लाइन बनाते समय मंगलवार की दोपहर हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से लाइन जोड़ रहे एक निजी लाइनमैन की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में ठेकेदार की लापरवाही उजागर हुई है। ठेकेदार ने बिना शटडाउन लिए निजी कर्मियों को पोल पर चढ़ा दिया था। घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मी जबरन शव को गांव भेजने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने तेवर दिखाए तो शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
जिले में नलकूपों के लिए अलग से विद्युत लाइन बनाई जा रही है। इसका ठेका हैदराबाद की वीटीएल कंपनी को मिला है। वीटीएल कंपनी ने मंझनपुर कोतवाली के गोंसाईतारा आदि गांवों में नलकूपों के लिए विद्युत लाइन बनाने का ठेका गौरव श्रीवास्तव को दिया है। ठेकेदार गौरव श्रीवास्तव ने गोंसाई तारा में काम शुरू कर रखा है। मंगलवार को फतेहपुर के किशुनपुर थाना क्षेत्र के संगोली निवासी निजी लाइनमैन पप्पू (20) पुत्र सूरजभान और संगोली निवासी राजा (21) पुत्र बचोली को लाइन जोड़ने के लिए गांव भेजा। निजी लाइनमैन पप्पू ने मौके पर पहुंचकर ठेकेदार को फोन किया कि वह काम शुरू करने जा रहे हैं। वह शटडाउन लेकर बताएं। पांच मिनट बाद गौरव श्रीवास्तव ने फोन करके बताया कि शटडाउन हो गया। इसके बाद दोनों ने मिलकर एक खंभे की तार जोड़ दी। दूसरे खंभे पर चढ़कर तार जोड़ ही रहे थे कि अचानक लाइट आ गई। करंट की चपेट में आने से पप्पू खंभे से नीचे आलू के खेत में गिरा। गंभीर रूप से झुलस जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजा के हाथ व पैर जल गए। वह भी खंभे से नीचे गिर गया था। हादसा होते ही अन्य मजदूर भागकर पहुंचे। सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गई। आरोप है कि मौके पर पहुंचे विभाग के कर्मियों ने पप्पू के शव को डीसीएम में लादा और देवरा गांव में स्थित ठेकेदार के गोदाम पहुंच गए। वहां से वह शव को मृतक के गांव भेजने की तैयारी कर रहे थे। सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर रूप से झुलसे राजा को जिला अस्पताल भेजने के बाद पप्पू के शव की खोजबीन शुरू कर दी। सही जानकारी न मिलने पर एसएसआई पंधारी सरोज ने जेई आशीष शुक्ला से नाराजगी जताई तो दस मिनट बाद कर्मी शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। घटना से लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसआई पंधारी सरोज ने बताया कि देर शाम मृतक के परिजन फतेहपुर से आ गए हैं। तहरीर का इंतजार किया जा रहा है। 

किसकी गलती से हुआ हादसा, ठेकेदार दोषी या उपकेंद्र कर्मी

सदर कोतवाली के गोंसाईतारा में मंगलवार दोपहर हुआ हादसा बिजली विभाग के गले की फांस बन गया है। ठेकेदार व उपकेंद्र के कर्मी आमने-सामने आ गए हैं। ठेकेदार ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया है, सात दिन से उसका काम बंद है। वहीं उपकेंद्र के कर्मियों का कहना है कि उनसे किसी ने शटडाउन नहीं लिया है। जबकि ठेकेदार व उपकेंद्र के कर्मी मोबाइल पर शटडाउन देते हैं अथवा बिजली चालू कराते हैं। यही खेल आज ठेकेदार व कर्मियों पर भारी पड़ गया। अब सब अपनी-अपनी गर्दन बचाने की कोशिश में जुटे हैं। 
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे