सत्येन्द्र खरे
कौशांबी : गांव के लोगों को बेहतर सुविधा मिले। इसके लिए हर गांव में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से धन भेजा गया है, लेकिन प्रधान व सचिव ने इस धन का बंदरबाट कर लिया। अधिकारियों की जांच में तीन पंचायत में विकास के लिए भेजे धन में से 8,64,000 के गबन का खुलासा हुआ है। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने प्रधान को नोटिस देने के साथ ही सचिव के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया है।
सिराथू तहसील के शाखा गांव में वर्ष 2016-17 में एमडीएम शेड व सोलर लाइट का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण में धन का दुरुपयोग किए जाने की शिकायत गांव के ही कुछ लोगों ने सीडीओ से की थी। मामले को लेकर सीडीओ के निर्देश के बाद जिला मत्स्य अधिकारी पारस सिंह ने मामले की जांच की। जांच के दौरान उन्होंने एमडीएम शेड में डेढ़ लाख व सोलर लाइट के नाम पर 25 हजार रुपये का गबन कर लिया। उन्होंने अपनी रिपोर्ट सीडीओ को दी। सीडीओ ने इस संबंध में डीपीआरओ को कार्रवाई का निर्देश दिया।
इसी प्रकार सरसवां विकास खंड के महेवा गांव मे प्रधान रंजना देवी व सचिव की ओर से वर्ष 2012-2017 के मध्य एक ही नाली का निर्माण तीन बार कराया गया। अलग-अलग वर्ष में कराए गए इस कार्य के लिए दोनों ने विभिन्न तिथियों में 2,10,000, 1,55,000, 2,12,000 रुपये निकाल लिया। गांव के लोगों की शिकायत के बाद इसकी जांच हुई तो मामला प्रकाश में आया। सीडीओ ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।
इसके साथ ही कड़ा विकास खंड के अफजलपुर सातों गांव के शिवबली सिंह ने गांव में बनाए गए शौचालय में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सीडीओ से की थी। सीडीओ के निर्देश के बाद डीडीओ डीके दोहरे ने मामले की जांच की। उन्होंने जांच के दौरान पाया कि गांव में 83 शौचालय का निर्माण किराया गया है। इन शौचालयों के निर्माण में प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव की ओर से मात्र एक-एक गड्ढे का निर्माण कराया गया है। जबकि शौचालय में दो गड्ढों का निर्माण किया जाना था। उन्होंने इस मामले में प्रधान व सचिव को दोषी पाते हुए अपनी रिपोर्ट डीपीआरो को भेजी है। जिसमें उन्होंने प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज करने के साथ ही ग्राम विकास अधिकारी पुनीत कुमार सिंह को गबन का दोषी पाते हुए विभागीय कार्रवाई के लिए डीपीआरओ को पत्र भेजा है।
क्या कहते हैं अधिकारी
अफजलपुर सातों ग्राम प्रधान के वित्तीय अधिकार पहले ही सीज कर दिया गया है। सचिव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही शाखा व महेवा प्रधान के अधिकार सीज करने का आदेश दिया गया है। दोनों गांव के सचिव भी निलंबित होंगे। इनके खिलाफ संबंधित थाने में गबन की मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।
- कमल किशोर, डीपीआरओ कौशांबी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ