Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भव्य रूप से हुआ नवनिर्मित जूबाए पुरातन कार्यालय का भूमिपूजन


जिला जज, डीएम समेत मौजूद रहे न्यायानिक व प्रशासनिक अधिकारी
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ । जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन) के नवनिर्मित कार्यालय के भूमि पूजन को लेकर जूबाए पदाधिकारियों एंव अधिवक्ताओं में एक नया जोश के साथ उत्सुकता रही । कलेक्ट्रेट में स्थित जूनियर बार एसोसिएशन (पुरातन )कार्यालय गुरूवार को बार के पदाधिकारी एंव अधिवक्ताओं ने  भव्य तरीके से सजा रखा था। कार्यालय का भूमि पूजन विधि विधान एंव वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत ढंग से हुआ । कार्यक्रम में समस्त न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी समेत भारी सैकडो अधिवक्तागण मौजूद रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ न्यासी मंडल के सदस्य व व पूर्व अध्यक्ष पंडित गणेश नारायण मिश्र, पूर्व अध्यक्ष आचार्य ओम प्रकाश मिश्र, सुरेश त्रिपाठी, भूपेंद्र सिंह, देवनंद त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह, राधेश्याम मिश्र, राजेंद्र सिंह जरियारी, सीएम सिंह, भूपेंद्र नाथ शुक्ला, विजय शंकर त्रिपाठी, उदय प्रताप सिंह, कौशलेंद्र प्रताप सिंह, हरिकेश त्रिपाठी, सूर्यकांत निराला, व जूनियर बार एसोसिएशन पुरातन के अध्यक्ष पंडित रोहित कुमार शुक्ल एंव महामंत्री जय प्रकाश मिश्र "जेपी", सुशील पांडे, राममूर्ति मिश्र, रवींद्र मिश्र, विद्यासागर शुक्ला, विनोद मिश्र, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वकील परिषद के अध्यक्ष राधेकृष्ण त्रिपाठी, मंत्री आनंद पांडे, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जवाहर लाल द्विवेदी, महामंत्री भूपेंद्र सिंह, समेत सैकडो अधिवक्ताओं की मौजूदगी में पूजन कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ ।
भूमि पूजन कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अशोक कुमार, अपर जिलाजज संगम लाल, अपर जिला जज रामेश्वर, अपर जिला जज रामचंद्र पांडे, सीजेएम पवन कुमार श्रीवास्तव, सिविल जज विकास वर्मा, स्पेशल जज नवनीत कुमार, अपर जिला जज सुयेंस कुमार एवं जिलाधिकारी शंभू कुमार व एडीएम  सोमदत्त मोर्य,  सीआरओ राम सिंह वर्मा, समेत अन्य प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारी गण मौजूद रहे। इस दौरान जिलाजज ने उक्त कार्य को अधिवक्ताओं के लिए सराहनीय कदम बताया एंव डीएम शंभू कुमार ने शीघ्र कलेक्ट्रेट परिसर में पेयजल व्यवस्था कराए जाने की बात कहते हुए जूनियर बार के अध्यक्ष समेत समस्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि निर्माण कार्य शीघ्र से शीघ्र पूरा हो ।उक्त  अवसर पर रजिस्ट्रार सदर यज्ञवेंद्र द्विवेदी, डॉ नीरज त्रिपाठी, मुक्कू ओझा, विनय सिंह, विनोद तिवारी, उदित गिरी, शिवेश शुक्ल  अनिल पांडे, राहुल कुमार, इरफान अली, गुलजार, अनिल पांडे, प्रदीप तिवारी, राममूर्ति प्रजापति, पवन मिश्र, आदि मौजूद रहे । इस मौके पर जूनियर बार के महामंत्री जय प्रकाश मिश्र ने बताया कि कार्यालय के भवन निर्माण हेतु राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने अपनी निधि से 25 लाख रुपए कार्यदायी संस्था आरईएस को स्वीकृत किया है । अंत में जूनियर बार के अध्यक्ष और महामंत्री ने समस्त न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ता बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे