रंगारंग कार्यक्रम के साथ राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ अगाज
( शिवेश शुक्ल )
प्रतापगढ़ । बद्री नारायण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय सकरौली मादूपूर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बालक वर्ग एसएसबी लखनऊ और स्पोर्ट्स कालेज बाँदा के बीच खेला गया ।
दो सेटों में 25-21 और 25-15 अंक के साथ लखनऊ की टीम विजेता रही । जबकि बालिका वर्ग में प्रतापगढ़ बनाम गोरखपुर के बीच खेला गया । जिसमें दो सेटों में 25-13, 25- 15 अंक के साथ गोरखपुर की टीम विजेता रही । प्रतियोगिता में कुल 16 टीमें प्रतिभाग कर रहीं हैं ।इसके पूर्व अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित व माल्यार्पण कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । बतौर मुख्य अतिथि मौजूद आर.पी.सिंह खेल निदेशक उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने सम्बोधन में कहा की सभी क्षेत्रों में तरक्की के लिये खेल आवश्यक है ।
राष्ट्र को स्वस्थ बनाने में खेलों का विशेष महत्व है । विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद एसएसपी आजमगढ़ अजय कुमार साहनी ,डीएम आजमगढ़ चन्द्र भूषण सिंह , प्रो.राम प्रताप सिंह , एसपी एंटी करप्शन लखनऊ बालेंद्र भूषण सिंह ने भी लोगों को सम्बोधित किया । बद्री नारायण सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय और ग्लोबल संस्कार स्कूल के छात्र - छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का मन मोह लिया । प्रबंधक अंजना सिंह, अम्बिका सिंह व डायरेक्टर संजय सिंह ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने खिलाड़ियों को शुभ कामनाएं दी । कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ने किया । अन्त में प्राचार्य डा.तीर्थराज पाण्डेय ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । डा.आर.एस सिंह , वीपी सिंह , के.डी. भट्ट, संकठा सिंह मैच के निर्णायक रहे । इस दौरान मनराजी देवी , संगीता लम्बोरा , संजय सिंह , अभिमन्यु सिंह,विनय सिंह , भाजपा जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिपाठी , रवि प्रकाश सिंह,रवि मिश्र , भुवनेश सिंह , राजीव यादव , शेष नारायण सिंह , लाल जी वर्मा , डा.शैलेन्द्र सिंह , विपुल सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ