Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:पुलिस के नाक के नीचे चोरो ने की ताबड़तोड़ चोरियां




डॉ ओपी भारती 
गोण्डा (वजीरगंज):- बीती रात चोरों ने डुमरिया डीह पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर इलाहाबाद बैंक की शाखा के सामने स्थित तीन दूकानों सहित चौकी क्षेत्र में ही स्थित कटरा जगदीशपुर की एक दूकान में शटर व ताला तोड़ कर नगदी व सामान सहित लाखों की चोरी कर ली।
पीड़ितों ने थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।चोरों ने डुमरिया डीह कस्बा स्थित इलाहाबाद बैंक के सामने भीखमपुर निवासी राजेश कुमार के मेडिकल स्टोर एवं चिकित्सालय से चैनल व दरवाजे के ताले को तोड़ कर 4500 की नकदी व 24000रुपये की दवा,अन्नू सोनी की सर्राफे की दूकान का शटर उखाड़ कर 1किलो700ग्राम चांदी के व 10 ग्राम सोने के जेवरात,हारी पुर निवासी शिव सरन मिश्र की किराने की दूकान से हजारों का सामान पार कर दिया।इसके अतिरिक्त चौकी से लगभग1 किलोमीटर दूर तरबगंज मार्ग पर जगदीश पुर कटरा स्थित नेवारी मलथुआ निवासी हरि शंकर सिंह की अंग्रेजी शराब की दूकान से दीवार तोड़ कर दूकान में रखी 63615 रुपये की नगदी व 17145 रुपये मूल्य की शराब की शीशियां चोरी कर ले गए।मजे की बात तो यह है कि कस्बे की तीनों चोरियां डुमरिया डीह स्थित इलाहाबाद बैंक की शाखा के ठीक सामने हुई हैं,जहां रात में सुरक्षा हेतु पुलिस की ड्यूटी रहती है।थानाध्यक्ष विनोद कुमार सरोज ने बताया कि चोरियों की तहरीर मिली है।रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे