डॉ ओपी भारती
वजीरगंज(गोंडा) शासन की मंशानुसार पशुपालकों को उनके दरवाजे पर चिकित्सा सुविधा देने की योजना के तहत गांव- गांव सचल चिकित्सा दस्ते द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन कर पशुओं का इलाज किया गया।
प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डॉ आर एस मिश्र ने बताया कि क्षेत्र के बनघुसरा में सचल दल द्वारा शिविर लगा कर 32 पशुओं की विभिन्न बीमारियों का इलाज किया गया। शिविर का निरीक्षण निदेशक डॉ अनूप श्रीवास्तव व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ आरपी यादव ने किया। डॉ मिश्र के अनुसार पशुओं की विभिन्न बीमारियों, बांझपन, कीडों की दवा, गर्भ स्थापना आदि का निःशुल्क इलाज किया गया। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी विनोद मिश्र, मो. रजा, जितेंद्र यादव आदि ने सहयोग किया।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ