मनीष ओझा
प्रतापगढ । दवा खरीद कर चौराहे से वापस आ रहे अधेड की हुई कार से टक्कर में गम्भीर रूप से घायल हो गया ।परिजन आनन - फानन में इलाज हेतु अस्पताल ले गये, जहॉ स्थित नाजुक होने पर चिकित्सक ने इलाहाबाद के लिए रेफर कर दिया परिजन घायल अधेड को लेकर इलाहाबाद जा रहे थे कि वह रास्ते में दम तोड दिया ।
जानकारी के अनुसार जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बछवल गॉव निवासी राजाराम(45) पुत्र रामअवतार अपनी पत्नी के लिए दवा खरीदने रायपुर चौराहे पे गया था,दवा खरीदकर वापस आते समय चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी व राजाराम को जिला अस्पताल भेज दिया,जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रारम्भिक इलाज के बाद इलाहाबाद रेफर कर दिया इलाहाबाद ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।मौत के बाद शव को अन्यत्र परीक्षण के लिए भेज दिया गया।परिजनों के अनुसार राजाराम की 5 पुत्रिया थी जिनमे 4 की शादी कर चुके थे व एक पुत्री लक्ष्मी की शादी अभी नही कर पाए थे मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ