अखिलेश्वर तिवारी
गैसड़ी विधानसभा से तीन बार रहे हैं विधायक
विधायक के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी से 3 बार विधायक रहे लोकप्रिय नेता बिंदू लाल का बीती रात लखनऊ के लारी हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया । पिछले कई दिनों से उनका इलाज लखनऊ के लारी हॉस्पिटल में चल रहा था । बिंदू लाल जी के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है । उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ शुक्रवार को दोपहर बाद देवीपाटन के निकट सीरिया नदी पर किया गया । पूर्व विधायक को श्रद्धांजलि देने के लिए सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र, पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी डॉ एस पी यादव, भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ल, पलटू राम, शैलेंद्र सिंह शैलू , जिला अध्यक्ष भाजपा राकेश सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ओंकारनाथ पटेल सहित तमाम जनप्रतिनिधि व क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में पहुंचे । पुलिस कर्मियों द्वारा शस्त्र नीचा कर सलामी देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया ।
![]() |
| राजकीय सम्मान के साथ किया गया अन्तिम संस्कार |
जानकारी के अनुसार बिंदू लाल का जन्म 1935 में पाकिस्तान के चेक मिन्ट गुमरी नामक स्थान पर हुआ था । इनके पिता शोकी राम की भूमिका स्वतंत्रता संग्राम में सराहनीय रही है । पाकिस्तान और हिंदुस्तान बटवारा के समय हुए दंगे में इनके पिता शोकी राम की हत्या कर दी गई थी । बटवारा के बाद बिंदू लाल भारत आ गए और रुड़की उत्तराखंड में अपने चाचा के पास रहने लगे । वहीं से शिक्षा प्राप्त की तथा लगभग 10 वर्षों के बाद तुलसीपुर के तत्कालीन गैसड़ी क्षेत्र से विधायक सरदार बलदेव सिंह का संपर्क हुआ । जिसके बाद वे तुलसीपुर चले आए ।
अपने अच्छे व्यवहार और कुशल ब्यक्तित्व होने के कारण इन्होंने समाज सेवा के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लिया । जिसके कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इन्हें प्रचारक की जिम्मेदारी सौंप दी । पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेई के चुनाव में बलरामपुर में रहकर इन्होंने अहम भूमिका निभाई जिसके बाद अटल जी के काफी करीबी माने जाने लगे । उन्होंने नानाजी देशमुख के चुनाव में भी अहम भागीदारी निभाई । उनकी इन्हीं सेवाओं, कर्तब्यनिष्ठा और लोकप्रियता को देखते हुए 1977 में गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र से जन संघ ने अपना प्रत्याशी बनाया और जनता ने चुनकर विधानसभा भेजा । भारतीय जनता पार्टी ने 1991 व 1996 में बिन्दू लाल को अपना प्रत्याशी बनाया और उन्होंने जीत हासिल कर भाजपा का प्रतिनिधित्व किया ।
बिंदू लाल 1977, 1991 तथा 1996 में भाजपा से विधायक रहे । पिछले कई वर्षों से अस्वस्थता के कारण उन्होंने अपने राजनीतिक क्रियाकलापों को काफी कम कर दिया था । कुछ दिन पूर्व उनका तबीयत काफी बिगड़ने के बाद लखनऊ के लारी कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां पर कई दिनों तक इलाज के बाद 11 जनवरी को देर रात हृदय गति रुकने के कारण उनका निधन हो गया । 12 जनवरी को दोपहर बाद तुलसीपुर के देवीपाटन मंदिर से कुछ ही दूरी पर सीरिया नाले पर उनका अंतिम संस्कार किया गया । अंतिम संस्कार में वर्तमान सांसद विधायक तथा विपक्षी दलों के कद्दावर नेता व भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग बड़ी संख्या में सम्मिलित होकर उन्हें अंतिम अश्रुपूर्ण भावभीनी विदाई दी । उनके निधन के बाद भाजपा में अपूर्णीय क्षति मानी जा रही है वहीं क्षेत्र के लोग भी इसे अपूर्णीय क्षति मान रहें हैं । भाजपा के साथ साथ पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है ।
![]() |
| फ़ाइल फोटो :पूर्व विधायक |





एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ