सुनील गिरी
हापुड। शुक्रवार को पिलखुवा के मारवाड इण्टर कॉलेज मे नगर पालिका परिष्द पिलखुवा द्वारा छात्र-छात्राओ को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर पालिका परिष्द के अधिशासी अधिकारी आरके प्रसाद ने लोगो को जागरूक करते हुऐ उनसे नगर को साफ-स्वच्छ रखने की अपील करते हुऐ पिलखुवा शहर की जनता से जानकारी करते हुऐ पूछा की क्या आप जानते है की स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 मे आपका शहर भाग ले रहा है। उनहोने जनता से अपील करते हुऐ कम्पोस्ट अपनाओ, नर्सरी को और भी महकाओ। कम्पोस्ट बनाओ, देश व नगर को स्वच्छ बनाओ के तहत कहा की गीला कूडा हरे कूडेदान व सूूखा कूडा नीले कूडेदान मे ही डाले। आपका शहर पिछले वर्षो से इस वर्ष अधिक साफ सुथरा है। सार्वजानिक सामुदायिक शौचालय पहले से आधिक स्वच्छ व साफ रहते है। इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश कुमार सिह, डा0 सतीश कुमार, बबीता तोमर, अदा जुबैरी, जनदेव सिह, जीत कौर, डा0 मनीश कुमार, आरबी पाल, शर्मिला शिशोदिया, वीरपाल सिह, कैलाश पण्डित, सुभाष सिह, सजंय,
व नगर पालिका के कर्मचारी व कॉलेज के सभी शिक्षक मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ