सुनील गिरी
हापुड। सदर विधायक व सदर एसडीएम ने बाबूगढ़ नगर पंचायत में गरीबो बेसहारा लोगो को कंबल बाटे है। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने ठंड से बचने के लिए गरीबो व जरूरतमंद लोगों को कंबल बाटे है। कंबल वितरित के दौरान सदर विधायक विजयपाल आढ़ती और सदर एसडीएम अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन की और से नगर पंचायत बाबूगढ़ में ठंड में जी रहे गरीब व असहाय लोंगो के लिए कंबल वितरित का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक विजयपाल आढ़ती व एसडीएम अजय श्री वास्तव ने गरीब बेसहारा 250 लाभार्थियों को कंबल बाटे है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ