सुनील गिरी
हापुड। भारत विकास परिष्द मुख्य शाखा द्वारा स्वामी विवेकान्द जयन्ती के अवसर पर विशेष सम्मान व परिवारिक सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर के प्रसिद्व डा0 पराग शर्मा ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभांरभ किया। संस्था ने गरीबो को सिलाई मशीन भेट की पहल एक प्रयास संस्था के राकेश कुमार, मुक्ता शर्मा, अमित शर्मा को सम्मानिता किया गया। इस मौके पर विश्वजीत केहर, अनु केहर, आर के गुप्ता ने स्वामी विवेकांन्द के जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे रजंनी मित्तल, पवन केडिया, करूणा अग्रवाल, ममता शर्मा, अध्यक्ष बीएम शर्मा, बिजेन्द्र गर्ग, सतीश गुप्ता, केके गुप्ता, रामकुमार, आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ