युवा विकास एवं आत्म निर्भरता दिवस के रुप में मनाया गया जंयती
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । स्वामी विवेकानंद की जयंती एलायंस क्लब इंटरनेशनल के पदाधिकारियों ने युवा विकास एवं आत्म निर्भरता दिवस के रुप में मनाया ! क्लब ने बस्तियों में जाकर युवाओं को देश के विकास में योगदान देने को प्रेरित किया । इस मौके पर क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि समस्याओं से लड़कर युवा समाज की खुशहाली के लिए कार्य करें, तभी स्वामी विवेकानंद के सपने साकार होंगे । शुक्रवार को मलिन बस्तियों, चिलबिला ओवर ब्रिज के नीचे बसेरा कर रहे परिवारों को गर्म कपड़े व कंबल आदि का वितरण क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोशन लाल उमरवैश्य के नेतृत्व में किया गया । रोशन लाल उमरवैश्य ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के बताए हुए रास्ते पर हम सबको चलना चाहिए क्योंकि स्वामी जी युवाओं के प्रेरणा स्रोत थे । इस मौके पर क्लब की महिला मोर्चा की पूनम गुप्ता ने कहा कि हमारी क्लब की महिलाएं भी स्वामी विवेकानंद के आदर्शो पर चलने का संकल्प लेकर हम सब गरीबों असहायों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे । कार्यक्रम के दौरान संतोष कुमार, सुरेश अग्रवाल, छेदीलाल, देवानंद, अशोक कुमारी, रेखा उमरवैश्य, अर्चना पांडे समेत आदि लोग मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ