अखिलेश तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के तहसील तुलसीपुर मुख्यालय के समीप स्थित 51 शक्तिपीठों में एक देवीपाटन मंदिर पर प्रत्येक वर्ष नवरात्र में यात्रियों की भारी भीड़ जुटती है । वर्ष में एक बार चैत्र नवरात्र से लेकर 1 माह तक विशाल मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से दुकानें लगाई जाती हैं तथा मनोरंजन के लिए सर्कस थिएटर व अन्य तमाम व्यवस्थाएं भी की जाती है । मेला परिसर में जुटने वाले यात्रियों के लिए अभी तक पर्याप्त शौचालयों की व्यवस्था नहीं थी जिससे स्वच्छता अभियान में भी समस्या उत्पन्न हो रही थी । सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्र आज देवीपाटन मेला परिसर नवनिर्मित शौचालय कांप्लेक्स का लोकार्पण किया । अब यात्रियों को शुलभ काम्प्लेक्स शौचालय की सुविधा उपलब्ध हो गई ।
![]() |
सांसद श्रावस्ती दद्दन मिश्रा ने बताया प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए पूरे मेला क्षेत्र में आवश्यकतानुसार शौचालयों का निर्माण कराया जाएगा । इसी अभियान के तहत आज सुलभ कांप्लेक्स शौचालय का लोकार्पण किया गया है । मेला क्षेत्र में इससे पहले भी कई सुलभ कांप्लेक्स मौजूद हैं । शौचालयों की कमी न रहे इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है । इसके साथ ही कूड़ा निस्तारण से संबंधित ब्यवस्था कराई जा रही हैं । लोकार्पण के समय भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, विनय त्रिपाठी, विजय सिंह विक्की, एसडीएम तुलसीपुर व पुलिस उपाधीक्षक तुलसीपुर सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी व स्थानीय लोग मौजूद थे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ