अमरजीत सिंह
फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में खुली सस्ते गल्ले की दुकान आजकाल ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है यहा पर अधिकारियों की मिली भगत के चलते गरीबों के हक पर खुलेआम ड़ाका ड़ाला जा रहा है शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने कोटेदारों के हौसलें बुलंद है
ताजा मामला इचौलिया गॉव का है जहा पर कोटेदार के द्वारा मनमानी व राशन काला बाजारी की शिकायत कुछ ग्रामीणों ने की थी जिसकी जॉच भी की गयी लेकिन अधिकारियों की मेहरबानी के चलते मामला ठन्ड़े बस्ते मे चला गया गॉव निवासी जगलाल,राम अवध,सतगुरु प्रसाद,सुलेमान,रामतेज,काली राम,ननकू व ग्राम प्रधान संत सरन यादव ने बताया कि गत दिनों राम संजीवन मौर्या के द्वारा कालाबाजारी को लेकर बीडीओ वायरल हुआ था आरोप था कोटेदार तीन महीने में एक बार क्रोसीन व राशन बितरण करने की बात कही गयी थी वायरल हुए बीड़ियों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी बिनोद यादव ने जॉच की
ग्राम प्रधान संतसरन यादव ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी बिनोद यादव से दूरभाष पर शिकायत भी किया इस सम्बंध में जब क्षेत्रीय पूर्ति अधिकारी बिनोद यादव से दूरभाष पर सम्पर्क करना चाहा तो फोन रिसीब नही हो सका


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ