सुनील उपाध्याय
बस्ती । समाजवादी पार्टी नेताओं ने मोहम्मद आमिर खान के नेतृत्व मंें गुरूवार को प्रमुख स्थानों पर लगे अश्लील होर्डिगों को हटाने के साथ ही मांग किया कि भविष्य में ऐसे होर्डिंग न लगाये जांय।
सपा नेताओं ने राजकीय कन्या इण्टर कालेज एवं दक्षिण दरवाजा मार्ग पर ऐसे होर्डिगों को हटाया जिससे समाज मंें गलत संदेश जा रहा था। मोहम्मद आमिर खान ने कहा कि उत्पादों का प्रचार हो तो ठीक किन्तु कुछ कम्पनियां उसकी आड़ में अश्लीलता परोस रही है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
अश्लील होर्डिंग हटवाने में राम सिंह यादव, मो0 सलीम, राम अशीष वर्मा, मो. आरिफ ‘चिन्टू’ रहमत अली, अर्जित गुप्ता, मो0 शाहबान, शानू, अफरोज के साथ ही सपा के अनेक नेता, कार्यकर्ता शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ