डॉ ओपी भारती
गोण्डा (वजीरगंज):- वजीरगंज पुलिस ने गुरुवार शाम को कस्बे के सोनारन टोला से जुआ खेलते हुए तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर एक हजार तीन सौ रुपये बरामद किए हैं।उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बे के सोनारन टोला में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।सूचना पर उप निरीक्षक जितेंद्र वर्मा ,आरक्षी पिंटू यादव,देवेंद्र प्रताप सिंह व समरेंद्र मिश्र के साथ छापा मार कर राजन सोनी,दिलीप व खैरू निवासी गण कस्बा वजीरगंज को जुआ खेलते हुए पकड़ा।मौके से 850रुपये नगद व ताश की गड्डी के साथ आरोपियों की जामा तलाशी में भी 450 रुपये बरामद हुए।आरोपियों के विरुद्ध 13 जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ