खुर्शीद खान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के टाइम टेबल की घोषणा की है।10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी। खबर है कि यूपी बोर्ड में इस साल 67 लाख विद्यार्थी परीक्षा में बैठेंगेै।10वीं व 12वीं की परीक्षाएं 10 मार्च तक चलेंगी।बोर्ड परीक्षाओं में इस साल कुल 67 लाख, 2 हजार, 483 अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।इनमें 29 लाख, 89 हजार, 975 अभ्यार्थियों ने इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है।तो वहीँ हाईस्कूल में 37 लाख, 12 हजार, 508 अभ्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है।
दो पालियों में होगी परीक्षाएं
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों में करायी जाएँगी।पहली पाली की परीक्षा 7:30 बजे से 10:45 बजे तक होंगी।दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5:15 बजे तक होंगी।बीच में 2 मार्च को होली पड़ने से 1 मार्च से 4 मार्च तक अवकाश रहेंगे।हालाँकि हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी को ही ख़त्म हो जाएँगी।
इस बार बढ़ी हैं अभ्यार्थियों की संख्या
साल 2017 के मुकाबले इस साल छात्रों की संख्याएं बढ़ गयी है।पिछले साल हाईस्कूल में करीब 34 लाख अभ्यार्थी थे, इस साल वो संख्या 37 लाख हो गयी है।वही 12वीं में पिछले साल 26 लाख अभ्यार्थी थे, तो इस साल संख्या बढ़ कर करीब 29 लाख हो गयी है।इस साल इंटरमीडिएट की परीक्षा होली के बाद तक चलेंगी।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ