खुर्शीद खान
सुलतानपुर।गुरुवार की रात शहर के अमहट चौराहे से चालक व खलासी को बंधक बनाकर ट्रक लूट की एक वारदात प्रकाश में आई है। लुटेरों ने चालक व खलासी को बोलेरो से ले जाकर अमेठी के जामों कस्बे के पास छोड़ा। फिलहाल, अभी तक वारदात का राजफाश नहीं हो सका है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
आगे पढ़ें पूरा मामला
कूरेभार थानाक्षेत्र के फुलौना निवासी राममूरत का ट्रक लेकर चालक इंदर व खलासी जितेंद्र महोबा गिट्टी लाने के लिए निकला था। कोतवाली नगर में दी गई तहरीर के मुताबिक गुरुवार की रात अमहट चौराहे के पास चालक व खलासी ट्रक को सड़क किनारे लगाकर सो गए। देर रात पांच बदमाश आ पहुंचे और ट्रक की खिड़की तोड़कर चालक व खलासी को बोलेरो में बिठा लिया। बदमाशों के साथी ट्रक को लेकर भाग निकले। इधर, नकाबपोश बदमाश बोलेरो से चालक व खलासी को ले जाकर अमेठी जिले के जामों कस्बे में निर्जल स्थान पर छोड़ दिया। वारदात की जानकारी जब वाहन स्वामी को मिली तो उसने शुक्रवार को नगर कोतवाली में सूचना दी।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
पुलिस ने फिलहाल मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर कोतवाल अजय सिंह का कहना है कि वारदात ट्रक चोरी की है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ