सुनील उपाध्याय.
बस्ती। बस्ती जिले में प्रेमी जोड़े ने घंटो ड्रामा किया जिससे दर्शकों ने हाथों हाथ लिया । मामला जिले सदर विवाह कार्यालय का है जहां लालगंज थाना इलाके के एक प्रेमी जोड़ा सहमति से कोर्ट मैरिज के लिए आया था वकील गवाह मजिस्ट्रेट सभी शादी कराने को तैयार लेकिन शादी का लड्डू मौके से नही आने पर दूल्हा बिदक गया चूंकि लड्डू कन्या पक्ष की ओर से आना था सो दूल्हा बने रवि निवासी बैजनथाजोत ने विवाह करने से इनकार कर दिया। जब इस की सूचना दुल्हन बनी युवती सुंदरी निवासी गौरा को मिली तो वह भी भड़क गई और दूल्हे को जद में ले लिया। उधर लड्डू को फ्रेम में लेते हुए दूल्हा जिद पर अड़ गया और शादी से इनकार करने लगा। दुल्हन ने अपने सही हक को पाने के लिए वह सब हरकत करने लगी जो कानून जुर्म बन सकता था लेकिन मामला प्रेमी जोड़े का था इसलिए किसी की हिम्मत नहीं हुई कि बीच बचाव कर सके। पहले तो युवती ने सहमति बनाने की कोशिश की मगर बात नहीं बनी तो युवती ने थर्ड डिग्री का सहारा लिया और घण्टों युवती युवक को परेशान करती रही। विवाह कराने आये वकील साहब ने मामले को प्रेम भाव से रहते हुए पति पत्नी का झगड़ा बता पल्ला झाड़ लिया लेकिन इनकी मुस्कुराहट बता रही थी कि जो कचहरी में मौजूद लोंगों ने देखा वही वकील साहब ने भी देखा। फिलहाल प्रेमी जोड़े अपना मकसद पाने में कामयाब हो गए अर्थात दोनों ने पहले लव किया फिर कोर्ट मेरेज के सहारे एक जिस्म दो जान बन गए।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ