Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रमोद तिवारी बोले:प्रदेश के मुखिया चार बार से एमपी हैं उन्होंने गोरखपुर के लिए क्या किया है, इसका जवाब दें?


अलीम खान 
अमेठी (यूपी). कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आज दिये गये बयान पर सियासत गर्मा गई है। राहुल गांधी के साथ दो दिवसीय अमेठी दौरे पर साथ आये यहां कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी 
ने कहा है कि प्रदेश के मुखिया चार बार से एमपी हैं और उन्होंने गोरखपुर के लिए क्या किया है, इसका जवाब दें? राहुल गांधी ने इस देश को एक नई सोच और नई विचारधारा दी है। 

घृणा की राजनीति से दूर रहने की बात करते हैं राहुल गांधी

प्रमोद तिवारी ने यहां आगे कहा कि राहुल गांधी घृणा की राजनीति से दूर रहने की बात करते हैं, जो गांधी जी का मानना था।  उससे पहले राजीव गांधी की पीढ़ी थी, जिन्होंने संचार क्रांति को बढ़ावा दिया और उसके जनक हैं। तमाम तरह के विधेयक राजीव गांधी की देन हैं। सूचना क्रांति की ही देन है कि दुनिया में भारत पांचवीं बड़ी शक्ति के रूप में उभरा है। 
प्रमोद तिवारी ने कहा वह जब सत्ता में थे और गुरु जी भी सांसद थे, गोरखपुर और अमेठी की तुलना कर लें यहां कितना विकास हुआ है और वहां कितना विकास हुआ है। गांधी परिवार सकारात्मक राजनीति करने वाला परिवार है ना कि नकारात्मक।  

गोरखपुर में मुख्यमंत्री ने कहा था ये...
आपको बता दें कि गोरखपुर में सीएम योगी ने राहुल गांधी के लिए कहा था कि सकारात्मक राजनीति ना केवल उन्हें पहचान देगी बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करेगी। योगी ने राहुल गांधी को सलाह दी थी कि नकारात्मक राजनीति छोड़ कर अमेठी के विकास पर वह ध्यान दें। उन्होंने कहा​ कि 4 पीढ़ी से अमेठी का प्रतिनिधित्व किए जाने के बावजूद अमेठी का अपेक्षित विकास नहीं कर पाए हैं अगर उधर ध्यान देंगे तो उन्हीं के हित में होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे