Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:अंचल में खुली सस्ते गल्ले की दुकान चढ़ी भष्टाचार की भेट


अमरजीत सिंह 

फैजाबाद:रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्रामीण अंचल में खुली सस्ते गल्ले की दुकान भष्टाचार की भेट चढ़ चुकी है जो आज कल ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन चुकी है यहा पर अधिकारियों की मिली भगत के चलते गरीबों के हक पर खुलेआम ड़ाका ड़ाला जा रहा है शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न होने पर कोटेदारों के हौसलें बुलंद है 
         मामला मकनगंज मजरे जखौली गांव का प्रकाश आया है जहां पर सम्पूर्ण समाधान दिवस में श्रीमती सुदामा पत्नी राम शंकर ने शिकायती पत्र देकर कोटेदार पर  गल्ला न देने का गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि 10 /9/2015  में मेरा पात्र ग्रहस्थी का राशन कार्ड बना है जिसकी कार्ड संख्या 217740437073 है तबसे लेकर आज तक कोटेदार माताफेर द्वारा मुझे राशन व केरोसिन नहीं दिया गया है साथ ही महिला ने कोटेदार पर मनमानी व राशन की काला बाजारी का आरोप लगाते हुए 10/9/ 2015 से अबतक का राशन व केरोसिन दिलाये जाने की मांग व कोटेदार पर दण्डात्मक कार्यवाही की मांग की है जिसपर उपजिलाधिकसरी पंकज सिंह ने संज्ञान लेते हुए शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे