गोण्डा।शनिवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर रमेश शुक्ला के अगुवाई में गणतंत्र दिवस के दृष्टगत रेल सुरक्षा का जन जागरुकता अभियान रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया गया।
विडियो
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनकापुर रमेश शुक्ला ने बताया कि आरपीएफ कमांडेट सहरिश सिद्दीकी के निर्देश पर आगामी गणतंत्र दिवस को मद्देनजर रखते हुए प्लेट फार्म एक से चार नम्बर प्लेट फार्म तक रेल यात्रियो में जन जागरुकता व रेल सुरक्षा के बारे में अभियान चला कर जागरुक किया गया इससे पूर्व वेंडर व कुलियों से को भी बताया गया कि रेल परिसर में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तत्काल थाने पर सूचना दे।जिससे सुरक्षा व्यवस्था के चुस्त दुरुस्त रहने में बल मिले |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ