गोण्डा।शुक्रवार के मघ्य रात्रि शार्टसर्किट से टीवी रिपेयरिंग की दुकान में आग जाने से हजारो रुपये के टीवी व अन्य उपकरण जल कर खाक हो गये है।पीडित दुकानदार ने चेयरमैन से सहायता की गुहार लगायी है।
नगर पंचायत मनकापुर के मोहल्ला आजाद नगर (घोसियाना) में स्थित अशोक कुमार चौहान पुत्र लल्लाराम चौहान निवासी शीतलापुरी ( पीलखाना ) किराये के मकान में टीवी का दुकान करता था जहाँ बीते शुक्रवार देर रात्रि शार्टसर्किट हो जाने से आग लग गयी।पीडित दुकानदार रोज की भांति दुकान बंद कर अपने आवास शीतलापुर चला जाता था।आग लगने की सूचना दुकान मालिक ने जरिये मोबाइल से दी।सूचना पाकर पहुंचे तब तक दुकान में रखे ग्राहको के आठ बडी टीवी, इन्वर्टर , बैट्री आदि जल कर खाक हो गये।पीडित ने चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता व स्थानीय प्रशासन से सहायता की गुहार लगायी है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ