सुनील उपाध्याय
बस्ती । सीमित संसाधनों के बीच जिस प्रकार से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राओं ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया उसे और विकसित करने की जरूरत है जिससे वे राज्य, देश की प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले सकें। यह विचार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने शुक्रवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार में आयोजित दो दिवसीय जनपदीय कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों क्रीडा समारोह का मुख्य अतिथि के रूप में उद्घाटन करते हुये व्यक्त किया।
खेल कूद प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को जिलाधिकारी, उनकी पत्नी श्रीमती उमा सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्टेªट चन्द्र मोहन गर्ग ने प्रमाण-पत्र देकर उत्साह बढाया।
प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर दौड़ में जरीना खातून प्रथम, अनामिका द्वितीय और अन्तिमा तीसरे स्थान पर रही। इसके अतिरिक्त खोखो, कबड्डी, बैडमिन्टन, साईकिल रेस आदि प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों का हौसला दिखा। प्रतियोगिताओं में विकास खण्ड स्तर के 20-20 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इस अवसर पर बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ ही अनेक रोचक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला समन्वयक रामचन्द्र यादव, अमित मिश्र, खण्ड शिक्षाधिकारी राम बहादुर वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक घनश्याम सिंह, जिला व्यायाम शिक्षिका कुसुम यादव, जिला स्काउट मास्टर कुलदीप सिंह, जिला गाइड कैप्टन सत्या पाण्डेय, ब्लाक व्यायाम शिक्षक राघवेन्द्र शरण पाण्डेय, भूपेश सिंह, हरि विलास सिंह, श्याम नरायन सिंह, अरविन्द यादव, शिवनन्दन मिश्र, सन्तोष सिंह, भीमसेन सिंह, अखिलेश यादव, मधुकर उपाध्याय, वार्डेन नीलम पाण्डेय, रंजना सिंह, शशि प्रभा, रीना, तलतनाज, सावित्री त्रिपाठी, विनीता पाण्डेय, रीतू गुप्ता, संगीता प्रजापति, रेनू शुक्ला के साथ ही अम्बिका पाण्डेय आदि ने योगदान दिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ